Neet Paper Leak News: मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए होनेवाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी 2023 का आयोजन रविवार को बिहार के 170 शहरों में आयोजित हुआ. वहीं, पटना समेत राज्य के 27 शहरों में 170 परीक्षा सेंटर पर यह परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. इस बीच प्रश्न-पत्र वायरल होने की अफवाह भी उड़ी.
सेंटर में एंट्री से लेकर एग्जिट तक जांच
पटना में नीट यूजी परीक्षा के 40 सेंटर थे. इसमें इसमें 1,07,884 स्टूडेंट्स शामिल होने थे, जिनमें 57052 छात्र व 50832 छात्राएं शामिल हैं. लेकिन परीक्षा के दौरान करीब 10 प्रतिशत स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे हैं. लेट से सेंटर पर पहुंचने के कारण भी कई परीक्षार्थियों को परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया. सेंटर में एंट्री से लेकर एग्जिट तक, जांच व वेरिफिकेशन की सभी प्रक्रियाएं कॉन्टैक्टलेस हुई.
प्रश्नपत्र वायरल होने की खबर फैली
नीट यूजी 2023 में परीक्षा शुरू होने से पहले ही इसका प्रश्नपत्र वायरल होने की खबर फैलने लगी. इस बीच कई फर्जी प्रश्न भी वायरल होने लगे. अलग-अलग प्रश्नपत्र ग्रुप में फैलने लगे. कई प्रश्नों के मैच होने की बात परीक्षार्थियों ने स्वीकार की, तो कई को परीक्षार्थियों ने फर्जी बताया. इस पर एनटीए के अधिकारियों ने कहा कि यह केवल अफवाह है. भ्रामक खबरें फैलायी जा रही हैं.
प्रश्नपत्र बॉक्स इलेक्ट्रॉनिक लॉक व जीपीएस से थे लैस
अधिकारियों ने कहा कि एनटीए ने नीट को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटा पहले ही सेंटर को बंद कर दिया गया था. सभी परीक्षार्थियों को 1:30 बजे दोपहर तक प्रवेश करा लिया गया था. इसके बाद प्रवेश नहीं दिया गया. सभी सिस्टम एनटीए अपने हाथों में लिये हुए था. पेपर का बॉक्स इलेक्ट्रॉनिक लॉक और जीपीएस सिस्टम से लैस था. बॉक्स को खोलने के लिए एप का इस्तेमाल हुआ.
खोलने पड़े जूते व आभूषण
बता दें कि पटना कई सेंटर पर जूते और आभूषण पहन कर आने वाले स्टूडेंट्स को सेंटर के बाहर ही जूते उतारने पड़ गये. कई छात्राओं का आभूषण भी उतरवाये गये. परीक्षा में परीक्षार्थी हाफ टी-शर्ट में ही नजर आये.
Published By: Thakur Shaktilochan