24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग से छेड़छाड़ करते युवक गिरफ्तार

पॉक्सो के तहत पुलिस कर रही कार्रवाई

पॉक्सो के तहत पुलिस कर रही कार्रवाई

नवादा कार्यालय. नेशनल हाइवे 20 में ओवरब्रिज के नीचे अंसार नगर में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पर पहुंची डायल 112 बाइक सवार पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. पुलिस दोनों को बुंदेलखंड थाना लाकर पूछताछ की गयी. लेकिन, नाबालिग लड़की इतनी डरी थी कि कुछ भी बोल नहीं पा रही थी. लड़की रोह इलाके की बतायी जाती है. मगर, पुलिस ने युवक पर पॉक्सो के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के एनएच 20 ओवरब्रिज के नीचे अंसार नगर स्थित मुहल्ले के पास नाबालिग से छेड़छाड़ तथा उससे दुष्कर्म का प्रयास करते युवक को किसी व्यक्ति ने देख लिया. युवक को आपत्तिजनक हालत में देख डायल 112 पर सूचना दे दी. डायल 112 बाइक सवार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित युवक समेत नाबालिग को हिरासत में लेकर बुंदेखंड थाना ले आयी. पूछताछ में नाबालिग लड़की ने पुलिस को कुछ आपबीती बतायी है. पुलिस ने तत्काल आरोपित युवक के विरोध में पॉक्सो समेत अन्य मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि पॉक्सो समेत भादवि अन्य धारा में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक की पहचान उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के पूरनपुर गांव निवासी मो निजाज के बेटे रिजवान के रूप में हुई है. फिलहाल, युवक को प्राथमिकी के आधार पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं नाबालिग को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष 164 बयान के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें