नवादा न्यूज : आरोपित की निशानदेही पर बच्ची बरामद
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
नेमदारगंज थाना क्षेत्र के छह माइल बिहार भट्ठा से एक सप्ताह पूर्व एक बच्ची को भट्ठे पर ही काम करने वाले शिव कुमार ने घूमाने के बहाने लेकर फरार हो गया था. बच्ची की काफी खोजबीन के बाद कहीं अता-पता नहीं चला, तो बच्ची के पिता ग्राम जुगालू पड़की टोला, थाना गुमला, जिला गुमला के रहने वाले ने नेमदारगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. नेमदारगंज थाना अध्यक्ष विनय कुमार आवेदन के आलोक में प्राथमिक दर्ज कर जांच में जुट गये. मोबाइल लोकेशन के आधार पर प्राथमिक आरोपित भोसागर महली उर्फ शिवा, पिता नंदकिशोर माहली, ग्राम टाटी खरता, थाना कैरो, जिला लोहरदगा को पुलिस हिरासत में लिया गया. जब उसे पूछताछ की गयी, तो उसने बच्ची के बारे में जानकारी दी. पुलिस बच्ची को प्राप्त कर थाना ले गयी और कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्ची को उसके पिता को सौंप दिया गया. इधर, शिवा को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है