अकबरपुर.
अकबरपुर थाना क्षेत्र के माखर गांव निवासी 19 वर्षीय युवक संदीप कुमार दो अक्तूबर को दुर्गा पूजा के दिन घुमने नवादा गया था. तब से अब तक नहीं लौटा है.परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला. इस संबंध में युवक के भाई ने गुमशुदगी को लेकर थाने में आवेदन दिया है. परिजनों ने बताया कि सभी रिश्तेदारों के घर पता लगाना शुरू किया, लेकिन कहीं भी पता नहीं चला. तब चार अक्टूबर को नगर थाना में आवेदन देकर सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगायी. थानाध्यक्ष ने आम लोगों से अपील की है कि उक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी मिलते ही थाने के मोबाइल पर सूचना दें. वहीं माखर गांव निवासी 19 वर्षीय जीतू कुमार लापता है, जो गूंगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

