प्रतिनिधि, हिसुआ नवरात्र के अवसर पर शुक्रवार की रात हिसुआ बरनवाल सेवा सदन के बरनवाल समाज महिला मंडल की ओर से डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाएं और युवतियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी और डांडिया खेला. साज-सज्जा और पारंपरिक परिधानों में महिलाएं पहुंची और रंग बिरंगी रौशनियों को बीच डांडिया नाइट की प्रस्तुति दी. महिला मंडल की अध्यक्षा प्रियंका बरनवाल, अमिता बरनवाल और लक्ष्मी बरनवाल की देखरेख और नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ. मां दुर्गा और महाराजा अहिबरण की तस्वीर पर दीप जलाकर गायत्री मंत्र से इसकी शुरुआत हुई. लगभग 90 महिलाएं और 30 बच्चों ने 15 तरह के प्रोग्राम की प्रस्तुति देकर सबका मन मोहा और तालियां बटोरीं. मंच का संचालन खुशी कुमारी और पूजा कुमारी ने किया. दुर्गा काली भजन सहित भक्ति गायन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया. अध्यक्ष प्रियंका बरनवाल ने कहा कि नारी हमेशा से पूजनीय है. नारी शक्ति अपरंपार है. नवरात्र पर नारी शक्ति की पूजा होती है. हम नारी माता दुर्गा और काली की भक्ति और उल्लास में डांडिया खेलते हैं. आज के व्यस्त जीवन में ऐसे कार्यक्रमों से जीवंतता आती है और हमें नयी ऊर्जा मिलती है. कार्यक्रम में रंजना बरनवाल, बंटी बरनवाल, मुन्नी बरनवाल, नमिता बरनवाल, सरिता बरनवाल, नीतू, प्रीति, स्मिता, ज्योति बरनवाल, सोनल, रजनी, अनुराधा ने प्रस्तुति दी. प्रतिभागियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

