धूप व प्रत्याशियों के प्रति उदासीनता कम वोट प्रतिशत का बना कारण
नवादा कार्यालय.
लोकसभा चुनाव में पिछले बार की अपेक्षा काफी कम वोट पड़े हैं. मतदाताओं की संख्या वर्ष 2019 के मुकाबले लगभग पौने दो लाख बढे हैं, लेकिन पड़ने वाले वोटों में लगभग चार प्रतिशत की कमी हुई हैं. सबसे अधिक वोट हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में 47.03 प्रतिशत पड़े. जबकि सबसे कम गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में 40.20 % ही पड़े. कम वोट प्रतिशत के कारण प्रत्याशियों में किसकी जीत होगी, इसकी आकलन करना मुश्किल हो रहा है. सरकारी तंत्र के माध्यम से वोटरों को जागरूक करने का अभियान उतना सफल होता नहीं दिखा. हालांकि तेज धूप, गर्मी, लगन व चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों के प्रति उदासिनता के कारण भी वोट प्रतिशत में कमी आयी है. नवादा संसदीय क्षेत्र में विधान सभावार वोट प्रतिशत की क्रमिक स्थिति