नवादा कार्यालय. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से एक कपड़ा व्यवसायी को दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस की तत्परता से अपहृत व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया गया है. मौके से पुलिस ने अपहरण में उपयोग की गयी एक बोलेरो नियो गाड़ी के साथ एक अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी स्व भोला साव के बेटे संजीत कुमार का शनिवार की सुबह स्टेशन रोड स्थित मंदिर पूजा करने के दौरान ही मंदिर से अपहरण कर लिया गया. अपहरण करने वाले दामाद सहित दो अन्य साथियों ने मिलकर घटना अंजाम दिया था. पुलिस को सूचना मिलते ही नगर थाने के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए विभिन्न तकनीकी तथा मानवीय अनुसंधान के आधार पर अपहरण करने वालों का पीछा करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव के पास से अपहृत व्यवसायी संजीत कुमार को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं, मौके से पुलिस ने एक अपहर्ता सहित अपहरण में इस्तेमाल वाहन को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार अपहरण करने वालों की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी गोविंद प्रसाद के बेटे मुकेश कुमार के रूप मे हुई है. वह वाहन चालक के रूप में काम कर रहा था. लेकिन, मौका पाकर अन्य दो अपहर्ता भागने में सफल रहे. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ सदर वन हुलास कुमार ने बताया कि नगर थाने के स्टेशन रोड से एक व्यक्ति के अपहरण की सूचना मिली. सूचना तुरंत बाद पुलिस ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विभिन्न तकनीकी माध्यम से अपहर्ता का पीछा कर घटना के डेढ़ घंटे के अंदर अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया गया. मौके से पुलिस ने एक अपहर्ता को धर दबोचा है. वहीं, अपहरण में उपयोग की गयी एक बोलेरो नियो वाहन भी जब्त कर किया गया. पुलिस को पूछताछ में अपहृत व्यक्ति ने बताया है कि वर्ष 2010 में रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी प्रकाश साव के बेटे उदय प्रसाद से अपनी बेटी की शादी रचायी थी. लेकिन, शादी की कुछ दिन बाद ही लगातार बेटी को दामाद के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. इसका न्यायालय में मामला विचाराधीन है. उसी मामले में समझौते का दबाव बनाने को लेकर दामाद ने अपने चचेरे भाई मोनू व दोस्त के साथ अपहरण की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल, एक अपहर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दामाद सहित एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि जिले में इन दिनों अपराध और आपराधिक मामले में लगातार इजाफा हो रही है. बंद घर की चोरी, लूट सहित छिनतई की लगातार घटनाएं हो रही हैं. लेकिन, शनिवार को दिनदहाड़े अपहरण की घटना को तुरंत पटाक्षेप कर पुलिस एक बहुत बड़ी सफलता मान रही है, जो सचमुच काबिलेतारिफ है. जिस तरह पूजा करते व्यवसायी को उठा कर ले चला गया, किसी फिल्म स्टाइल से कम नहीं था. वहीं पुलिस घटना में शामिल दामाद सहित एक अन्य की तलाश कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है