नवादा न्यूज : उर्स मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए किया पुरस्कृत
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
स्थानीय थाना क्षेत्र के माखर गांव में हर वर्ष उर्स का आयोजन किया जाता हैं. उर्स मेले में हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और उसे सफल बनाते हैं. इस वर्ष 11 व 12 अप्रैल को उर्स का आयोजन किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने बाबा अब्दुल्ला शाह के मजार पर चादरपोशी की थी. इस आयोजन में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष पहुंचे थे. इसमें अकबरपुर थानाध्यक्ष संजीत राम व जवानों ने भीड़ को नियंत्रित कर उर्स को सफल बनाने में कमेटी को काफी सहयोग प्रदान किया था. इसको लेकर मंगलवार को उर्स कमेटी के सदस्यों ने थानाध्यक्ष संजीत राम को थाना परिसर में पुष्प गुच्छ व चादर देकर सम्मानित किया. उर्स कमेटी के सचिव मो कासिम उर्फ नन्हू ने बताया कि इस वर्ष थानाध्यक्ष ने भीड़ को काफी संजीदगी से नियंत्रित किया और कार्यक्रम को सफल बनाया. इसमें जिले में अकबरपुर के माखर गांव का नाम रोशन हुआ है. मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मो दीपू, मो बबन, मो लटन, मो शबनम फारूखी, मो मोहिब व मो मोहित आदि लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है