प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध बालू खनन के विरूद्ध छापेमारी अभियान में दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. मौके से पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया दुर्गा मंडप के पास से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर परिवहन करते पकड़े गये. पूछताछ में किसी तरह का चालान नहीं दिखाने पर पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. वहीं एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान नेमदारगंज थाना क्षेत्र के राजदेवर गांव निवासी स्व शीतल राजवंशी के बेटे दिलीप राजवंशी के रूप में हुई है. दूसरा ट्रैक्टर रोह थाना क्षेत्र के इंजन नगर गांव के पास से जब्त किया गया है. लेकिन, पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया.करीब 1.10 लाख रुपये जुर्माने लगाया गया
खनन निरीक्षक संतोष कुमार झा ने बताया कि संशोधित अधिनियम के तहत ट्रैक्टर मालिक सहित चालक के विरोध में प्राथमिकी के साथ प्रति ट्रैक्टर करीब 1.10 लाख रुपये जुर्माने लगाया गया है. गौरतलब है कि 15 जून से 15 अक्टूबर तक सूबे की किसी भी नदी से बालू खनन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहता है. निर्माण कार्य बाधित नहीं हो, इसके लिए खनन विभाग संबंधित बंदोबस्ती धारकों को बालू डंपिंग की अनुमति प्रदान करती है. नदियों से बालू खनन प्रतिबंधित रहने तक डंपिंग प्वाइंट से बालू बेचने व खरीदने की अनुमति रहती है. लेकिन, कुछ धंधेबाज नदियों से अवैध रूप से बालू खनन कर मोटे दामों में बिक्री कर अवैध कमाई कर रहे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

