पटना और आसपास के क्षेत्रों से करता था बाइक की चोरी
प्रतिनिधि, रजौली
थाना क्षेत्र के भौर और सिरोडावर गांव से पुलिसबलों ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पटना व आसपास के क्षेत्रों से चोरी की गयी दो बाइकों को भी बरामद किया है. पुलिस की कार्रवाई के बाद बाइक चोरों के गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद बढ़ गयी है. पुलिस ने बाइक चोरी मामले में तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है, जिसमें दो की गिरफ्तारी हुई है और एक फरार चल रहा है. पुलिस ने गिरफ्तार बाइक चोरों से सघन पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार को लगभग 9:30 बजे महादेव मोड़ में दो बाइक चोरों के गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर थाने में पदस्थापित एसआइ नूर आलम और एएसआइ अमित कुमार वर्मा को पुलिस बलों के साथ भेजा गया. जहां पुलिस बलों को देखकर एक लड़का भागने लगा, जिसे पुलिस बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया. पुलिस हिरासत में लिये गये युवक की पहचान भौर गांव निवासी हरिश्चंद्र यादव के पुत्र भोला कुमार के रूप में की गयी है. उसने पूछताछ में बताया कि वह पटना व आसपास के क्षेत्रों से बाइक चोरी कर रजौली लाता है और सिरोडावर गांव निवासी अमरेश प्रसाद के पुत्र अमित कुमार के सहयोग से औने-पौने दामों में बेच देता है. पुलिस बलों ने भोला कुमार की निशानदेही पर अमित कुमार को भी हिरासत में लिया. अमित कुमार ने बताया कि हरनौत से होंडा शाइन व खेमनीचक से एक अपाची बाइक को नंबर बदलकर चौथा गांव निवासी कारू यादव के पुत्र विपिन कुमार को दिया है. जब पुलिस विपिन कुमार के घर गयी, तो विपिन कुमार संकीर्ण गलियों के सहारे भाग निकला. वहीं पुलिस ने चोरी की दोनों बाइक को सनोज यादव के घर से बरामद किया. पुलिस ने जब सनोज यादव से पूछताछ की, तो जानकारी मिली कि पड़ोसी विपिन कुमार ने बिना पूछे बाइक को हमारे घर में लगा दिया है. साथ ही कहा कि हम सभी परिवार रजौली में रहते हैं.तीन लोगों के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी
थानाध्यक्ष ने बताया कि हरनौत व खेमनीचक से चुराए गये दो बाइकों को जब्त किया व दो बाइक चोर भोला कुमार और अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि जब्त बाइकों व गिरफ्तार लोगों के अलावा फरार होने वाले विपिन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार दोनों लोगों को गुरुवार को स्वास्थ्य जांच के बाद जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

