15 लीटर विदेशी शराब व बियर जब्त प्रतिनिधि, रजौली. बुधवार को रजौली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने वाहनों की जांच के दौरान दो व्यक्तियों को विदेशी शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके पास से कुल 15 लीटर से अधिक अवैध विदेशी शराब जब्त की गयी है, जिसमें महंगी व्हिस्की और बियर शामिल है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर और अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान यात्री बसों की गहन जांच की जा रही थी. इस टीम में उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार और अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे. जांच में दो बसों से शराब व बियर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी मथुरा मिश्रा के बेटे अनिल मिश्रा तथा नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मुहल्ले निवासी मोखली प्रसाद के बेटे राहुल कुमार रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अनिल मिश्रा के पास से 7.5 लीटर ब्लेंडर्स प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की मिली है. इसके अलावा राहुल कुमार के पास से 1.5 लीटर रॉयल स्टैग व्हिस्की और छह लीटर गॉडफादर बियर जब्त की गयी. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है. मामला दर्ज होने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

