नवादा न्यूज : हिसुआ में शराब की डिलीवरी करने वाले व खरीद करने वाले आपस में उलझे
हिसुआ.
हिसुआ नगर पर्षद में लोडेड पिस्टल के साथ एक नाबालिग समेत दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना रविवार की रात की है. घटना के पीछे असली-नकली विदेशी शराब की होम डिलीवरी की बतायी जा रही है. घटना हिसुआ पांचू गढ़ पर घटी है. शराब डिलीवरी करने वाले और खरीद करने वाले दोनों पक्ष उलझे थे. इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद सहित 15-20 अज्ञात को आरोपित कर केस दर्ज किया है. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष रूपा कुमारी ने बताया कि इस संबंध में कांड संख्या 173/25 दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि 15 से 20 की संख्या में युवक झड़प कर रहे हैं, जिसमें कुछ लोग हथियार के साथ हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख लोग भागने लगे. इसी दरम्यान एक नाबालिग समेत दो बदमाशों को एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस एवं दो मोबाइल के साथ पकड़ा गया. नाबालिग बालक को निरुद्ध करते हुए अंगद कुमार उर्फ कालीचरण, मोहित कुमार, राजा कुमार, जंगल रेस्टोरेंट के स्टॉफ समेत 15-20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अंगद कुमार ने अपने मित्र मोहित कुमार, राजा कुमार व अन्य पर शराब का धंधा करने का आरोप लगाया है. अंगद कुमार ने बताया कि रविवार को शराब डिलीवरी के दौरान नकली विदेशी शराब को लेकर उसके साथ पांचू गढ़ पर मुहल्ले में मारपीट की गयी थी. उसके बाद वे साथियों के साथ दोबारा हमला करने पहुंचे थे.आरोपितों ने कबूला जुर्म
सदर डीएसपी-02 सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों ने जुर्म कबूल किया है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत और निरुद्ध बालक को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है. शेष अन्य की गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है