बजाज फाइनेंस के नाम पर सस्ती दर पर लोन का ऑफर दे करते थे ठगी फोटो- साइबर थाने में गिरफ्तार ठग और पुलिसकर्मी. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय साइबर ठगी के हॉट स्पॉट नवादा जिले के रूपौ थाना क्षेत्र स्थित तेलारी गांव में नवादा पुलिस द्वारा चलाये गये ऑपरेशन फायरवॉल को और अधिक प्रभावशाली बनाये जाने को लेकर साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर ठगों की पहचान तेलारी गांव निवासी देवनारायण सिंह के पुत्र अखिलेश सिंह और गरीबन सिंह के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गयी. एसपी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि साइबर थाने की पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल पर दिखाये जा रहे मोबाइल नंबर के आधार पर तेलारी गांव में की गयी छापेमारी के दौरान ठगों के पास से 41 हजार 05 सौ रुपये समेत तीन मोबाइल फोन, 14 पासबुक, 14 एटीएम कार्ड सहित अन्य सामग्री भी बरामद की है. गौरतलब है कि साइबर ठगी के खिलाफ एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर ऑपरेशन फायरवॉल नामक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान बीते जून माह में नवादा पुलिस ने दर्जन से ज्यादा कार्रवाई करते हुए करीब 42 साइबर ठगों को दबोच कर गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, बड़े पैमाने पर ठगी गयी राशि सहित ठगी के धंधे को संचालित करने में उपयोग किये जाने वाले मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, लैपटॉप सहित कई डाटाशीट आदि भी जब्त किया गया है. बावजूद इसके साइबर ठग नित नये-नये हथकंडों को इस्तेमाल कर भोले-भाले लोगों को चूना लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

