प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
नौकरी दिलाने की नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है. साथ ही पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने ठगी करने वाले कई दस्तावेज बरामद किये हैं. जानकारी की मुताबिक साइबर पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर छापेमारी कर दोनों आरोपितों को दबोचा. साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर एक एसआइटी टीम गठित कर रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव में छापेमारी कर ठगी करते रंगेहाथ दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. साथ ही उक्त ठिकाने की तलाशी में 12 मोबाइल, 10 पासबुक, आठ एटीएम, दो पेन कार्ड व चार फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया. पकड़ा गया आरोपित एसएमएस शेडिंग जॉब के नाम पर राजस्थान पत्रिका में अपना मोबाइल नंबर देकर विज्ञापन छपवाता था. उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर विभिन्न तरह की सर्विस टैक्स सहित अन्य तरह की प्रक्रिया बता लोगों से रुपये की ठगी की जाती थी. ठगी करने की साइबर पुलिस को कई साक्ष्य प्राप्त हुए है. प्राप्त साक्ष्य व बरामद दस्तावेज के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में व आइटी एक्ट 66(बी),66(सी),66(डी) की तहत साइबर थाने में 134/25 की तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

