फोटो कैप्शन- उत्पाद एसआइ व उत्पाद बलों के कब्जे में शराब धंधेबाज व बाइक . प्रतिनिधि, रजौली बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र के कड़े निर्देशों के आलोक में नवादा उत्पाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रविवार को समेकित जांच चौकी, रजौली पर सघन वाहन जांच अभियान के दौरान उत्पाद पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो धंधेबाजों को विदेशी शराब के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर जिले की अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ायी गयी है. इसी क्रम में उत्पाद अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार और मो साबिर के नेतृत्व में गठित टीम ने समेकित जांच चौकी रजौली पर कार्रवाई की. तलाशी के दौरान धंधेबाजों के पास से आइकॉनिक व्हाइट एलीट इंटरनेशनल व्हिस्की की 15 बोतलें व रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की की एक बोतल बरामद की गयी. जब्त शराब की कुल मात्रा करीब 12 लीटर बतायी जा रही है. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सिरदला थाना क्षेत्र के कसियाडीह निवासी 19 वर्षीय सन्नी कुमार उर्फ भान और रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली निवासी 21 वर्षीय विकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही शराब ढुलाई में प्रयुक्त काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक संख्या बीआर 27 आर 1354 को भी जब्त कर लिया गया है. उत्पाद पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पकड़ी गयी शराब की खेप झारखंड की ओर से लायी जा रही थी, जिसे रजौली क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में खपाने की योजना थी. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पूछताछ के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

