नवादा कार्यालय.
कादिरगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार देर शाम सकरी नदी मुख्य सड़क पश्चिम से 22 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए एक बाइक समेत दो धंधेबाजों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नेहालुचक निवासी अमरिक प्रसाद के पुत्र गुलशन कुमार व एक नाबालिग के रूप में हुई है. दोनों लंबे समय से इलाके में शराब की सप्लाई कर रहे थे. गुप्त सूचना पर टीम ने जाल बिछाया और उन्हें बाइक पर शराब ढोते वक्त पकड़ लिया. कादिरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार मद्य निषेध अधिनियम व उसके संशोधन 2016 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपित को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

