नवादा की युवती से इंस्टाग्राम के जरिये ठग ने समी खान बनकर की थी दोस्ती
अमेरिका से 10 लाख रुपये नकद, सोना और हीरे की अंगूठी का पार्सल भेजने के नाम पर ठगे रुपयेफोटो कैप्शन – नवादा साइबर थाना का फाइल फोटो
प्रतिनिधि, नवादा सदरडिजिटल दुनिया में पनप रहे साइबर अपराध का एक बेहद गंभीर मामला नवादा शहर से सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम के जरिये हुई दोस्ती ने एक युवती को “डिजिटल अरेस्ट” के जाल में फंसा कर ढाई लाख रुपये की ठग लिये. ठगों ने खुद को कभी अमेरिकी डॉक्टर, कभी एयरपोर्ट अधिकारी, तो कभी जांच एजेंसी का अफसर बताकर युवती को इस कदर मानसिक दबाव में लिया कि वह डर के साये में आकर उनके खाते में रकम पर रकम भेजती चली गयी. जानकारी के अनुसार, नवादा शहर के एक मुहल्ले की युवती से इंस्टाग्राम पर समी खान नामक युवक ने संपर्क साधा. युवक ने खुद को अमेरिका में एमबीबीएस डॉक्टर बताते हुए भरोसे का ऐसा जाल बुना कि कुछ ही दिनों में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गयीं. इसी दौरान कथित अमेरिकन युवक ने युवती को बताया कि वह उसके लिए एक पार्सल भेज रहा है, जिसमें 10 लाख रुपये नकद, सोना और हीरे की अंगूठी शामिल है. शुरुआती हिचक के बाद युवती ने सहमति जता दी, लेकिन यहीं से ठगी का खतरनाक खेल शुरू हुआ. कुछ दिनों बाद युवती के पास एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारी बताते हुए पार्सल क्लियरेंस के नाम पर 22 हजार रुपये की मांग की. इसके बाद डॉलर को भारतीय मुद्रा में बदलने के नाम पर 55 हजार रुपये, फिर डायमंड रिंग टैक्स के नाम पर 1 लाख 23 हजार रुपये ऐंठ लिये. इतना ही नहीं, रकम वसूलने का सिलसिला यहीं नहीं रुका. ठगों ने अब सीबीआइ टैक्स के नाम पर ढाई लाख रुपये की और मांग कर दी. जब युवती ने इनकार किया और उसने सारी बात कथित अमेरिकन युवक समी खान को बतायी. इस पर युवक ने भरोसा दिलाया कि वह 30 दिसंबर को भारत आ रहा है और सब कुछ ठीक कर देगा. लेकिन 30 दिसंबर को एक और कॉल आया. इस बार खुद को मुंबई एयरपोर्ट अधिकारी बताने वाले शख्स ने कहा कि अमेरिकन युवक का इमिग्रेशन क्लियर कराने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये देने होंगे. रकम देने से इनकार करने पर युवती को पांच साल की सजा और 15 लाख रुपये जुर्माना की धमकी देकर “डिजिटल अरेस्ट” का डर दिखाया गया. भयभीत युवती ने मजबूरन 50 हजार रुपये और भेज दिये.ठगों ने अश्लील वीडियो भेजकर 1 लाख 28 हजार रुपये की मांग की
इसके बाद मामला और भी घिनौना मोड़ लेता चला गया. ठगों ने एक नंबर से अश्लील वीडियो भेजकर 1 लाख 28 हजार रुपये की मांग की और रकम नहीं देने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे. मानसिक रूप से टूट चुकी युवती ने मंगलवार को अंततः साहस दिखाते हुए एनसीआरपी टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करायी और फिर साइबर थाना नवादा पहुंचकर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. पीड़िता की शिकायत के आलोक में साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस पूरे नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है और साइबर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.प्रभात खबर अपील
हमेशा जनसरोकार की बात करने वाला पाठकों की लोकप्रिय अखबार अपने खबर के माध्यम से अपील करता है कि यह घटना न सिर्फ साइबर अपराधियों की बढ़ती दुस्साह को उजागर करती है, बल्कि यह भी चेतावनी देती है कि सोशल मीडिया पर की गयी एक छोटी सी लापरवाही किस तरह जीवनभर का दर्द बन सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

