14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिनों से घरों में नहीं जले चूल्हे, पार्थिव शरीर का बेसब्री से इंतजार

भारतीय सेना के शहीद जवान मनीष को श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता

भारतीय सेना के शहीद जवान मनीष को श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता

शहीद मनीष के गांव में दूसरे दिन भी पसरा सन्नाटा

प्रतिनिधि, कौआकोल.

कौआकोल प्रखंड के पांडेय गंगौट गांव निवासी और भारतीय सेना में कार्यरत जवान 27 वर्षीय मनीष कुमार के बुधवार की सुबह ड्यूटी के दौरान शहीद हो जाने की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. शहीद जवान के सम्मान में हर किसी की आंखें नम हो रही हैं. शहीद जवान के परिजनों की चीख-पुकार से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मनीष की शहादत की खबर के बाद से गांव में पिछले दो दिनों से किसी के घर में चूल्हा तक नहीं जला सका है. लोगों को उनके पार्थिव शरीर के आने का बेसब्री से इंतजार है. सेना के जवान मनीष के बलिदान देने की खबर के बाद चारों ओर शोक की लहर दौड़ गयी है. जवान मनीष कुमार के शहीद होने की खबर ने हर किसी को भावविभोर कर दिया है. शहीद मनीष की पत्नी खुशबू बेसुध है, जिनकी शादी महज दो महीने पहले हुई थी. वे पति के शहीद होने के सदमे से बार-बार बेहोश हो जा रही है. उनके पिता अशोक राम व माता सुशीला की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनके परिवार को संभालना मुश्किल हो रहा है. शहीद जवान के घर लोगों के आने-जाने एवं स्वजनों से मिलकर सांत्वना जताने का सिलसिला लगातार जारी है. हर कोई शहीद जवान के स्वजनों से मिलकर उन्हें हिम्मत व ढांढ़स बढ़ा रहा है. जवान मनीष की शहादत पर गर्व महसूस कर रहे हैं.

ऑपरेशन रक्षक के दौरान हो गये थे बेहोश

शहीद के घर वालों को सेना से मिली खबर के अनुसार, सेना के जवान मनीष कुमार एमएच कारगिल के आर्मी मेडिकल कोर में पदस्थापित थे, जहां 14 मई की सुबह सवा सात बजे जम्मू कश्मीर में चल रहे ऑपरेशन रक्षक के दौरान ड्यूटी पर अचानक बेहोश हो गये. बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आज दिल्ली पहुंचेगा पार्थिव शरीर

जानकारी के अनुसार, शहीद जवान मनीष के पार्थिव शरीर को गुरुवार को सड़क मार्ग से कारगिल से लेह भेजा गया है. लेह में गुरुवार की रात्रि पार्थिव शरीर का ठहराव होगा. इसके बाद 16 मई शुक्रवार को लेह से 12 बजे दोपहर दिल्ली लाया जायेगा. उसके बाद पार्थिव शरीर को वहां से पटना भेजा जायेगा. वहां सम्मान के बाद शुक्रवार की रात्रि तक शव को गांव लाया जायेगा. पूरे राजकीय सम्मान के साथ शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा.

हमें उनकी शहादत पर गर्व : तेजस्वी

ड्यूटी के दौरान जम्मू कश्मीर के कारगिल में शहीद हुए सेना के जवान मनीष के स्वजनों से मिलकर संवेदना नेता, समाजसेवी व ग्रामीण दे रहे हैं. सूबे के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मनीष की शहादत पर खुद जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि हमें उनकी शहादत पर गर्व है. इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल पर शहीद जवान मनीष के पिता अशोक राम से बात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया तथा कहा कि दुःख की इस महाघड़ी में पूरा राजद परिवार उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने स्थानीय विधायक मोहम्मद कामरान को पार्टी की तरफ से अनुग्रह राशि देने का भी निर्देश दिया है.

उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता

दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से मनीष की शहादत पर दुख जताया है. स्थानीय विधायक मोहम्मद कामरान, गोविंदपुर व नवादा के पूर्व विधायक कौशल यादव व पूर्णिमा यादव, सांसद विवेक ठाकुर, राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, जिला पार्षद अजित यादव, योग गुरु योगी त्यागनाथ, जनसुराज के इंद्रदेव कुशवाहा समेत अन्य नेताओं, समाजसेवियों एवं बुद्धजीवियों ने भी सेना के जवान मनीष की शहादत पर गहरा शोक जताया है. उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. लोगों ने कहा कि उनकी सेवा और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.

शहीद जवान को प्रखंड प्रशासन ने दी

श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के कारगिल में ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्य पथ पर शहीद हुए भारतीय सेना के जवान व कौआकोल प्रखंड के लाल मनीष कुमार को प्रखंड प्रशासन ने श्रद्धांजलि दी. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय भवन के सभागार कक्ष में बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में लोगों ने शहीद जवान की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की है. मौके पर मौजूद प्रखंड के अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहीद जवान मनीष की शहादत पर गर्व जताया तथा कहा कि देश उनकी कुर्बानियों को हमेशा याद रखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel