नवादा न्यूज : थाना में दिया गया लिखित आवेदन
प्रतिनिधि, रजौली.
सोमवार की मध्य रात्रि को रजौली थाना क्षेत्र के फरक्का बुजुर्ग गांव से एक ट्रैक्टर की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक फरकाबुजुर्ग निवासी अशोक कुमार ने रजौली थाने को दिये लिखित आवेदन में कहा कि सोमवार की रात्रि में घर के समीप बनी गौशाला के पास ट्रैक्टर संख्या बी 27 जीए 1769 जिसका इंजन संख्या एस 337.आइबी 28697 और चेचिस संख्या एमइए 665 ए 5 जीके 2254977 खड़ा था़ मंगलवार की सुबह जब मैं सोकर उठा, तो देखा कि गौशाला के समीप से डल्ला सहित मेरा ट्रैक्टर नहीं है. इसके बाद आसपास के ग्रामीणों से ट्रैक्टर के बारे पूछताछ की, तो कोई भी ग्रामीण कुछ भी बताने से इनकार किये. मुझे ऐसा शक है कि ट्रैक्टर की चोरी हो गयी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर वाहन चोरी के मामले में शिकायत मिलने पर अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है