अवैध खनन. चटकरी गांव में शारदा अभ्रक माइंस पर वन विभाग का छापा
ट्रैक्टर चालक सह मालिक पकड़ाया, दर्जनों माइंस में अवैध ब्लास्टिंग और खनन जारीप्रतिनिधि, रजौली. स्थानीय थाना क्षेत्र की सुदूरवर्ती पंचायत सवैयाटांड़ के चटकरी गांव स्थित शारदा नामक अभ्रक माइंस में अवैध खनन के विरुद्ध वन विभाग ने गुरुवार की देर रात बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने मौके से उजले रंग के बड़े-बड़े पत्थर लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. साथ ही ट्रैक्टर चालक सह मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई काफी दिनों के बाद हुई है. सवैयाटांड़ पंचायत में शारदा अभ्रक माइंस के अतिरिक्त दर्जनों अन्य अभ्रक माइंस भी हैं, जहां दिन के उजाले से लेकर रात में भी जिलेटिन व डेटोनेटर से ब्लास्टिंग कर अभ्रक का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. ठेकेदार ब्लास्टिंग के बाद मजदूरों से अभ्रक चुनवाते हैं और उन्हें बहुत कम राशि देते हैं, जबकि ठेकेदार इसी अभ्रक को बाजार में बेचकर मोटी रकम अर्जित करते हैं. इस दौरान अभ्रक चुनने के बाद बचे शेष पत्थरों को भी बेच दिया जाता है.13वीं खेप ले जाते समय पकड़ाया आरोपित
इस छापेमारी के दौरान जब्त ट्रैक्टर पर उजले पत्थर लदे हुए थे. गिरफ्तार युवक की पहचान झारखंड के कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के जोरा सिमर गांव निवासी चतलाल सिंह के पुत्र आशीष सिंह के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आशीष सिंह ही जब्त ट्रैक्टर का चालक सह मालिक है. गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में बताया कि वह बीते कुछ दिनों से शारदा माइंस से पत्थर लेकर अपने घर के पास एकत्रित कर रहा था. वह अब तक 12 बार ढुलाई कर चुका था और यह 13वीं बार था, जब वह पत्थर लेकर जा रहा था. इसी दौरान वन विभाग के हत्थे चढ़ गया. उसने यह भी बताया कि उसने जब्त ट्रैक्टर को वास्तविक मालिक से ढाई लाख रुपये में एग्रीमेंट करके खरीदा था.रेंजर के नेतृत्व में हुई छापेमारी
रेंजर नारायण लाल सेवक ने बताया कि शारदा माइंस में अवैध खनन की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए फॉरेस्टर आदेश कुमार और पीयूष कुमार के अलावा वनरक्षी रंजन कुमार, मनोज साव, नीतीश कुमार और रवि कुमार के साथ मिलकर छापेमारी की गयी. रेंजर ने बताया कि अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध वन विभाग की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जरूरी पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा. न विभाग ने साफ किया है कि अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जायेगी. इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में सन्नाटा पसर गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

