रेलवे पोल व इ-रिक्शा से भिड़ा ट्रैक्टर प्रतिनिधि, नवादा नगर. जिले के हिसुआ प्रखंड में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ, जब नगर निगम हिसुआ का एक अनियंत्रित ट्रैक्टर तेज रफ्तार में आकर युवक को टक्कर मारते रेलवे पोल और एक ई-रिक्शा से जा भिड़ा. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में पीड़ित के पिता रामवृक्ष यादव पिता स्व. बालेश्वर यादव, निवासी बड़ी पाली, थाना नरहट ने रेल थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि उनका पुत्र अखिलेश कुमार शाम लगभग चार बजे तिलैया स्टेशन के पास सड़क किनारे खड़ा था. इतने में ट्रैक्टर संख्या बीआर 26जी बी 4551 बेकाबू होकर आया और सीधा उनके पुत्र को धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक रेलवे पोल से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया और पास खड़ी एक इ-रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गयी. गंभीर रूप से घायल अखिलेश कुमार यादव को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तत्काल हिसुआ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया. पीड़ित परिवार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की पहचान कारू मांझी 20 वर्ष, पिता महेंद्र मांझी, ग्राम एकनार, थाना हिसुआ निवासी के रूप में हुई है. परिजनों ने रेल थाना अध्यक्ष से आरोपित चालक पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

