प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
जिले में अवैध बालू खनन की विरोध छापेमारी कर बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. हालांकि पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक सहित अन्य धंधेबाज भाग निकले. जानकारी के अनुसार कादिरगंज पुलिस ने पौरा के पास सकरी नदी से बालू खनन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया. वहीं नारदीगंज थाना क्षेत्र धनियावा गांव के पास खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. लेकिन, सभी धंधेबाज मौका पाकर फरार हो गये. पुलिस ने सभी जब्त ट्रैक्टर को खींच कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है. खनन निरीक्षक संतोष कुमार झा ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर व संबंधित ट्रैक्टर मालिक सहित चालक की विरोध में संबंधित थाने में लिखित आवेदन देकर अवैध खनन परिवहन संशोधित अधिनियम की तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं जब्त ट्रैक्टर पर संशोधित अधिनियम की तहत अलग से जुर्माना तय किया गया है, जो प्रति ट्रैक्टर करीब एक लाख रुपये है. गौरतलब है कि एनजीटी की तहत सूबे की नदियों से बालू खनन पर पूर्णतः प्रतिबंध है. यह प्रतिबंध मॉनसून की प्रवेश की तय सीमा से पहले कर दी जाती है, जो अगले 15 अक्टूबर तक रहेगी. लेकिन, निर्माण कार्य बाधित नहीं हो जिसके लिए बंदोबस्तीधारकों को संभावित तय सीमा के पहले यानी 15 जुलाई के पहले बालू डंपिंग की अनुमति दी जाती है. डंपिंग प्वाइंट से ही चार महीने बालू की बिक्री की जाती है. सूडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

