प्रतिनिधि, रजौली थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड के मछलहट्टा मुहल्ले में गुरुवार को पुराने विवाद को लेकर दो गोतिया आपस में भीड़ गये. इस मारपीट के दौरान एक पक्ष की महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ इलिका भारती ने बताया कि घायलों में पुरानी बस स्टैंड के स्व. मिश्री चौधरी के पुत्र अजय चौधरी, अजय चौधरी की पत्नी लालो देवी और पुत्री भारती कुमारी के रूप में हुई है. तीनों घायलों का प्राथमिक इलाज कर जरूरी दवाइयां और मलहम पट्टी की गयी है. अस्पताल परिसर में इलाजरत अजय चौधरी ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर पहले से घात लगाकर रखे संजय चौधरी और उनकी पत्नी प्रतिमा देवी के अलावा उसके बेटा और बेटी ने अचानक हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में वे अपने परिवार समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पीड़ित परिजनों ने कहा कि मारपीट की घटना को लेकर थाना में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है. इस बारे में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

