नवादा सदर. साइबर अपराध के गढ़ माने जाने वाले जिले में साइबर थाना पुलिस को मिली जबरदस्त सफलता. पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए तीन साइबर अपराधियों को धर दबोचा. इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अब नवादा पुलिस के रडार पर कोई भी साइबर ठग सुरक्षित नहीं है. पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान 34 हजार रुपये नकद, सात मोबाइल फोन और कई अहम डिजिटल साक्ष्य बरामद किये हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी की घटनाओं में किया जा रहा था. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से पुलिस गहराई से पूछताछ कर रही है, ताकि उनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके. नवादा पुलिस ने बताया कि दोनों ही प्रकरणों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं टीम अब साइबर ठगी के जाल को पूरी तरह ध्वस्त करने में जुट गयी है. नवादा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया यह अभियान जिले में साइबर अपराध के खिलाफ एक सशक्त संदेश है. पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति ऑनलाइन ठगी या किसी भी प्रकार के साइबर अपराध में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. नवादा साइबर पुलिस का यह ऑपरेशन न केवल बड़ी सफलता है, बल्कि यह संदेश भी कि ठगी के जाल में उलझे अपराधी अब कानून की पकड़ से दूर नहीं रह सकते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

