प्रतिनिधि, अकबरपुर बिहार सरकार के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को अकबरपुर प्रखंड सभागार में जमीन से संबंधित मामलों के निबटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार की अध्यक्षता अंचल अधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने की. जिसमें कुल पांच मामले प्रस्तुत हुए, जिनमें से तीन मामलों का ऑन-द- स्पॉट निबटारा कर दिया गया. शेष दो मामलों में संबंधित पक्षों को नोटिस जारी करते हुए अगले शनिवार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. कार्यक्रम के दौरान अकबरपुर थाना से पुलिस पदाधिकारी, सभी हल्का कर्मचारी व राजस्व संबंधित कर्मी मौजूद रहे. अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि भूमि विवादों का त्वरित समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा, ताकि आम लोगों को अनावश्यक परेशानी न हो. यह जनता दरबार लोगों की समस्याओं के त्वरित निबटारे के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

