पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी व कुदाल को किया बरामद प्रतिनिधि, कौआकोल. स्थानीय थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में काफी दिनों से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर सोमवार को एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में नवादा भेज दिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुदाल, लाठी और लोहे की टांगी को भी बरामद कर लिया है. कौआकोल थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपित उमेश साव, पिता-राजेंद्र साव व राजेंद्र साव तथा दिनेश साव दोनों पिता स्व छोटू साव, ग्राम-लालपुर को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि महज कुछ जमीन को लेकर वर्षों से चले आ रहे आपसी भूमि विवाद को लेकर सोमवार को मारपीट कर लगभग 75 वर्षीय बुजुर्ग लखन साव, उनकी पत्नी विमली देवी तथा चचेरे भाई ब्रह्मदेव साव को बुरी तरह जख्मी कर दिया था. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान लखन साव की मौत हो गयी. इस बाबत कौआकोल थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

