19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिसुआ सेराज नगर में तीन जेवर दुकानों में चोरी

15-16 लाख के जेवरात, नकदी व सामानों की चोरी

वारदात़. हिसुआ सेराज नगर में चोरों ने तीन जेवर दुकानों को खंगाला

15-16 लाख के जेवरात, नकदी व सामानों की चोरी

दीवार और शटर तोड़कर की गयी सेंधमारी

हिसुआ में 15 दिनों में सात बड़ी घटनाओं को दिया गया अंजाम

प्रतिनिधि,

हिसुआ.

गुरुवार की रात को हिसुआ-नवादा रोड स्थित सेराज नगर बाजार में तीन जेवर दुकानों में चोरी हुई. चोरों ने तीनों दुकानों से सारे जेवरात और नकदी की चोरी कर ली. कुल 15 लाख के जेवरात और नकदी की चोरी का आकलन किया जा रहा है. चोरों ने पीछे और साइड से दुकान की दीवार और शटर को काट कर सेंधमारी की. चोरों ने इत्मीनान से घटना को अंजाम दिया और तीनों दुकानों को लगभग खंगाल लिये. शुक्रवार की सुबह दुकान संचालकों को जानकारी हुई. आसपास के दुकानदारों ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी दुकान में चोरी कर ली गयी है. सूचना पर संचालक पहुंचे और दुकान की हालत देखकर हतप्रभ रह गये. पुलिस को सूचना दी गयी. सर्किल इंस्पेक्टर रंजन कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह समेत पुलिस टीम स्थल पर पहुंची और कई एंगल से स्थल की जांच कर रही है.

मां वीरन ज्वेलर्स के संचालक टिंकू कुमार और मुन्नु कुमार ने बताया कि वे हर दिन की तरह शाम को छह बजे दुकान को बंद कर अपने घर गांधी नगर नवादा चले गये. सुबह पड़ोस के दुकानदार से जानकारी मिली कि दुकान में चोरी हो गयी है. उन्होंने बताया कि उनके यहां से तीन लाख 75 हजार के जेवर और नकदी की चोरी हुई है. पौने दो लाख के सोने के जेवर और पौने दो किलो चांदी के जेवर और 22 हजार नकदी रुपये की चोरी हुई है.

दूसरे दुकान संचालक गारो बिगहा गांव निवासी सत्येंद्र शर्मा और उनके बेटा पिंटू कुमार शर्मा ने बताया कि दुकान के पीछे की दीवार कटी हुई है. शटर भी तोड़ा हुआ है. उनका जेवर और बर्तन दोनों की दुकान है. चोर 10 हजार रुपये नकदी और लगभग सवा लाख के सोने के जेवर और ढाई सौ ग्राम चांदी के जेवर के साथ चांदी कीया राखी और धागे आदि की चोरी हुई है.

तीसरी दुकान बाबू गौतम लाल ज्वेलर्स के संचालक गया जी जिले के धांधर गांव निवासी गौतम लाल ने बताया कि लगभग आठ से 10 लाख रुपये के जेवर, तीन हजार नकीदी की चोरी हुई है. चोर दराज, शो केश, तिजोरी आदि सभी को खंगाल लिये. गौतम लाल की दुकान मार्केट के दूसरे तल पर है. उऩ्होंने बताया कि उनकी दुकान के तालों को डुप्लीकेट चाबी या मास्टर की से खोला गया है. चोरी की घटना से सेराज नगर बाजार समेत हिसुआ बाजार के व्यापारी डरे सहमे हैं.

हिसुआ में चोरों का बढ़ा मनोबल

हिसुआ में आठ दिनों में कई चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है. लेकिन, पुलिस मात्र एक घटना का उद्भेदन करने में सफलता पायी है. 30 जुलाई की रात हिसुआ के काशी बिगहा और बगोदर गांव के दो घरों में चोरी हुई थी और चोर लगभग 45 लाख के जेवरात और सामान ले गये थे. इससे पहले 27 जुलाई की रात हिसुआ के महादेव मोड़ स्थित ज्वेलरी दुकान में शटर काटकर चोरी हुई थी. वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. उससे पहले 25 अगस्त की रात हिसुआ के दरबार घराने के व्यवसायी नीरज प्रकाश लाल पर छह अपराधियों ने उनकी दुकान और आवास परिसर में डकैती की घटना को अंजाम देने को लेकर गोली-बारी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें नीरज प्रकाश लाल जख्मी हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel