प्रतिनिधि, हिसुआ
हिसुआ में वोटर अधिकार यात्रा के स्वागत को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. कांग्रेस सहित महागठबंधन के नेता और अधिकारी इस आयोजन में जोर-शोर से जुटे हैं. मंगलवार की सुबह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य सहित महागठबंधन के वरीय नेता हिसुआ पहुंचेंगे. हिसुआ विधायक नीतू कुमारी ने बताया कि पूरे गठबंधन के लोग चट्टानी एकता के साथ उनका स्वागत करेंगे. यात्रा के मार्ग पर हिसुआ में कई प्वाइंट बनाये गये हैं. हिसुआ के तुंगी बाजार से यात्रा का प्रवेश होगा. तुंगी बाजार, मंझवे बाजार, बैजनाथपुर गुमटी, हिसुआ विश्वशांति चौक, गुफा के पास, सकरा मोड़ आदि स्थानों पर स्वागत की विशेष तैयारी है. हिसुआ के बाद नवादा के कार्यकर्ता उन्हें रिसीव करेंगे. यात्रा के दौरान हिसुआ वाहन स्टैंड के समीप जनसंवाद का कार्यक्रम भी होगा. इसमें महागठबंधन के कार्यकर्ता मतदाताओं का नाम काटने और हटाने की कथित साजिश पर जनता को संदेश देंगे. हिसुआ में नवादा सीमा तुंगी से प्रवेश के बाद यात्रा का मार्ग मंझवे, बैजनाथपुर गुमटी, हिसुआ विश्वशांति चौक, सकरा मोड़, खानपुर पुलिस लाइन के समीप से नवादा की ओर तय किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

