भावनात्मक एवं प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक किया गया आयोजन
फोटो
कैप्शन- नुक्कड़ नाटक करते स्कूल के बच्चे नवादा कार्यालय. सरकार के “नशा मुक्त भारत अभियान” के समर्थन में जीवनदीप पब्लिक स्कूल, नवादा के विद्यार्थियों ने अपने उत्साह, ऊर्जा और संवेदनशीलता के साथ समाज को जागरूक करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाया. विद्यालय के बच्चों ने शहर के भगत सिंह चौक तथा मिर्ज़ापुर, इन दो प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को नशा मुक्ति का सामाजिक संदेश दिया. प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों ने अपने सशक्त संवादों और जीवंत अभिनय के माध्यम से यह दिखाया कि नशा न केवल व्यक्ति के जीवन को बर्बाद करता है, बल्कि उसके परिवार, समाज और देश की प्रगति को भी रोक देता है. बच्चों की प्रस्तुतियों ने वहां उपस्थित जनसमूह को गहराई से प्रभावित किया, और सभी ने नशा त्यागने तथा दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने “नशा मुक्त भारत–सशक्त भारत” के निर्माण के लिए सामूहिक शपथ ली, जिसमें सभी ने यह वचन दिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज में नशा मुक्ति का संदेश निरंतर फैलाते रहेंगे. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रवि भूषण सिंह ने कहा जीवनदीप परिवार के विद्यार्थियों ने जो कार्य किया है, वह केवल अभिनय नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता का दीप जलाने का प्रयास है. विद्यालय का यह अभियान नई पीढ़ी की जिम्मेदारी और समाज के प्रति उसकी संवेदना का उत्कृष्ट उदाहरण है. विद्यालय के शैक्षणिक मामलों के प्रमुख अजीत कुमार सिन्हा ने कहा नशा मुक्ति केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि यह सामाजिक दायित्व है. जब बच्चे इस दिशा में सक्रिय होते हैं, तो यह आशा जगती है कि आने वाली पीढ़ी एक स्वस्थ, उज्ज्वल और नशा-मुक्त भारत का निर्माण करेगी. इस आयोजन के मुख्य संयोजक विद्यालय के शिक्षक नवीन कुमार पांडे थे, जिनके मार्गदर्शन में बच्चों ने यह नाटक तैयार किया और प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय प्रबंधक राधा मोहन चौधरी, शिक्षक दिलीप कुमार, पीयूष राज, तरन्नुम परवीन,प्रियंका कुमारी एवं संतोष कुमार का भी सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

