कोडरमा एसपी ने रजौली के एसडीपीओ व थानाध्यक्षों के साथ की बैठक
प्रतिनिधि, रजौली
आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए झारखंड और बिहार पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कोडरमा के पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक की. जिसमें दोनों राज्यों के बीच मजबूत अंतर्राज्यीय समन्वय स्थापित किया गया, जिसका उद्देश्य शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना है. इस रणनीतिक बैठक में रजौली (बिहार) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुलशन कुमार और कोडरमा (झारखंड) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने भी हिस्सा लिया. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, जिनमें संयुक्त नाकेबंदी और गश्त अभियान चलाना प्रमुख है. इसका मकसद सीमा पार से होने वाली अपराधियों और असामाजिक तत्वों की आवाजाही को रोकना है. इसके अलावा, चुनाव के दौरान सक्रिय होने वाले अवैध शराब, नकली नोट और हथियारों की तस्करी जैसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने पर भी सहमति बनी. दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने यह भी तय किया है कि वे सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान करेंगे और सीमा पार छिपे वांछित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए संयुक्त छापेमारी करेंगे. यह पहल न सिर्फ चुनावी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि भविष्य में भी दोनों राज्यों के बीच आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने में मददगार साबित होगी. बैठक में दोनों राज्यों के सीमावर्ती थानों के प्रभारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, जिनमें इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, इंस्पेक्टर अब्दुल गफ्फार, और रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार, परनाडाबर थानाध्यक्ष नवनीत कुमार समेत कोडरमा व नवादा जिला के सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

