22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहब ने जातिवाद और भेदभाव के खिलाफ लड़ी लंबी लड़ाई

समारोहपूर्वक मनायी गयी भारतरत्न भीम राव आंबेडकर की जयंती

शिक्षाविद और समाजसेवी डाॅ अनुज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय भारतीय संविधान के जनक व स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतरत्न डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती माॅडर्न इंग्लिश स्कूल, न्यू एरिया, नवादा के बहुद्देशीय सभागार में समारोह पूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता माॅडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष, जाने माने शिक्षाविद एवं समाजसेवी डाॅ अनुज कुमार सिंह ने की. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये जिला पर्षद व पंचायत प्रतिनिधि, बुद्धिजीवियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में डाॅ अनुज ने आंबेडकर जी के जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए नवादा वासियों से अपने दायित्वों और जिले के विकास के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आंबेडकर जी कई भाषाओं के विद्वान, तो थे ही. उन्होंने जातिवाद और भेदभाव के खिलाफ लंबी लड़ाई लडी. समाज, विशेष रुप से बिहार राज्य और नवादा जिले में अभी भी जाति का प्रभाव ही हावी है जो हमारे राज्य और नवादा जिले के विकास में बहुत बड़ी बाधा है. हमलोग आंबेडकर जी के विचारों से प्रेरणा लें और एकजुट होकर अपने जिले, राज्य और देश के विकास के लिए काम करें. आंबेडकर जयंती के अवसर पर नवादा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विवेक ठाकुर भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और भीम राव आंबेडकर के जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने नवादा लोकसभा क्षेत्र से आए हुए जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवों को संबोधित भी किया. विवेक ठाकुर ने कहा कि देश ही नहीं पूरी दुनिया में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास का परचम लहरा रहे हैं. मंच संचालन कर रहे समाजसेवी और नेता अनिल सिंह ने किया. इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद सिंह, संजय पासवान, प्रोफेसर कृष्ण कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष विनय सिंह, रामनरेश शर्मा, रामाधीन चौहान, विजय प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार, रामेश्वर चौहान, रोहित पासवान, डाॅ शशिभूषण आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया. उपस्थित सभी लोगों ने इस आयोजन और नवादा जिले में शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में डाॅ अनुज कुमार के द्वारा किये जा रहे कार्यो के लिए उनकी भरपूर प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से आए हुए कई गणमान्य लोग व हजारों श्रोता मौजूद रहे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel