प्रेम प्रसंग में युवक की हुई हत्या, तीन अपराधी थे शामिल
एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
एसडीपीओ वन ने प्रेस वार्ता करके दी जानकारी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
नगर थाना क्षेत्र के लाइनपार मिर्जापुर मेहतागली में दिनदहाड़े सचिन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, इस मामले को पुलिस ने करीब 36 घंटे बाद सुलझा लिया. साथ ही हत्या में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा है. जानकारी के अनुसार हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है. गुरुवार को एसडीपीओ सदर वन हुलास कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि 29 जुलाई को मिर्जापुर के मेहतागली में सचिन की गोली मारकर हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना प्राप्त होते ही नगर थानाध्यक्ष सहित एसडीपीओ की नेतृत्व में घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया. विभिन्न बिंदुओं पर तत्काल जांच आरंभ कर दी गयी थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर एसपी ने खुद पहुंचकर जायजा लिया था. एसडीपीओ ने बताया कि एसपी ने नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक एसआइटी टीम गठित कर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के आदेश दिया था. जांच टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी व ह्यूमन इंटेलिजेंस की तहत जांच में तीन आरोपितों की पहचान की. जिसमें मौके से पुलिस ने एक हत्या आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के डोमनबाग गांव निवासी विनोद मिस्त्री के बेटे निरंजन कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में उसने अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि सचिन उसकी चचेरी बहन से मोबाइल पर लगातार बात करता था. जिससे तंग आकर सचिन की हत्या की अंजाम दिया है. इसके साथ दो और अभियुक्त शामिल था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना के दिन तीनों आरोपित पहले ही कौआकोल से नवादा पहुंच गये थे. मृतक सचिन बस स्टैंड से ज्योंहि मेहतागली पार कर रहा था, इसी बीच सुनसान गली देख गोली मारकर हत्या कर तीनों आरोपित फरार हो गये. फिलहाल गिरफ्तार आरोपित को नगर थाना कांड संख्या.813 । 25 के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं व हत्या की मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
29 जुलाई को हुई थी सचिन की हत्याउल्लेखनीय है कि 29 जुलाई को कौआकोल थाना क्षेत्र के डोमनबाग महापुरा निवासी ब्रह्मदेव महतो के बेटे सचिन कुमार सिपाही परीक्षा देने के लिए सासाराम के लिए निकला था. लेकिन, कौआकोल की बस से तीन नंबर बस स्टैंड से उतरकर कुछ देर के लिए मिर्जापुर किसी दोस्त से मिलने जा रहा था. लेकिन, पहले से पीछा कर रहे अपराधियों ने सुनसान मेहता गली के पास दिनदहाड़े गोली मारकर 22 वर्षीय सचिन की हत्या कर दी थी. इस बड़ी वारदात से पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था पर सवाल खड़ा होने लगी थी. लेकिन घटना का खुलासा कर पुलिस थोड़ा राहत ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

