अयोध्याधाम से आयी कथावचिका प्रेमा सखी करेंगी प्रवचन फोटो कैप्शन – कलश शोभायात्रा में शामिल ग्रामीण महिला व बालिकाएं. प्रतिनिधि, कौआकोल दुर्गा मंडप परिसर कौआकोल में सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया. शोभायात्रा देश की पावन नगरी अयोध्याधाम से आयी कथावाचिका प्रेमा सखी की देखरेख में निकाली गयी. मुख्य यजमान की भूमिका जोगाचक गांव निवासी प्रह्लाद साव और उनकी धर्मपत्नी सुनीता देवी निभा रहे हैं. कलश यात्रा में शामिल बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता मुकेश कुमार ने बताया कि श्रद्धा और आस्था से सराबोर भव्य कलश यात्रा कौआकोल दुर्गा मंडप से प्रारंभ होकर जोगाचक बाजार होते हुए गायत्री ज्ञान मंदिर तक पहुंची, जहां महिलाओं ने विधि-विधान के साथ जल भरकर पुनः दुर्गा मंडप पहुंची. इस दौरान पूरे मार्ग में भक्तिमय माहौल रहा. श्रद्धालुओं की लंबी कतार और जयकारों से पूरा इलाका गूंजायमान हो रहा था. इसके बाद दोपहर में श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में कथावाचिका प्रेमा सखी ने धर्म, मर्यादा और आदर्श जीवन के मूल मंत्रों पर विस्तृत प्रकाश डाला. आयोजनकर्ता ने बताया कि 23 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक श्रीरामकथा का आयोजन होगा. इसके बाद संध्या आरती की जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में शकुंतला देवी, प्रतिमा देवी, बिनोद लाल, राजा, गोविंद, देव प्रशांत, पप्पू सहित कई सहयोगी लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वहीं कलश यात्रा में बजरंग दल के मुकेश कुमार, अभिमन्यु, कुंदन, राजेश, राजीव, गायत्री परिवार की माला, सुनीता, उषा कंचन आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

