41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

घर में घुसकर महिला को मारपीट कर किया घायल

डायल 112 की टीम ने घायल महिला को पहुंचा अस्पताल

Audio Book

ऑडियो सुनें

पकरीबरावां. थाना क्षेत्र के एरुरी गांव में पांच बदमाशों ने घर में घुसकर पहले महिला के साथ बदतमीजी की, फिर डंडे व रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान महिला का पैर भी टूट गया. फिलहाल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां से सदर अस्पताल नवादा, फिर पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. घटना बुधवार की संध्या करीब सात बजे की बतायी जा रही है. इस संबंध में पीड़िता के पति अशोक रावत ने पकरीबरावां थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाने में दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि बुधवार की संध्या करीब सात बजे पुत्र अमृत राज शौच कर घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में गांव के ही रामचंद्र रावत, पिता स्वर्गीय बद्री रावत के अलावा रामचंद्र रावत के पुत्र इंद्रपाल कुमार व निर्भय कुमार व बीरेंद्र रावत के पुत्र रुद्रपाल कुमार व अभयपाल कुमार जान मारने की नीयत से डंडे व रॉड से मेरे पुत्र पर हमला कर दिया. उसने बताया कि जब उसका पुत्र गांव की तरफ भागा, तो सभी पीछा करते हुए घर तक आ गये. घर का दरवाजा तोड़ घर में घुस गये. वहां पर उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी की और गले में रहे सोने का जिउतिया खींच लिया. उन सभी ने लाठी एवं रॉड से महिला की पिटाई भी की, जिससे वह घायल हो गयी. महिला के पैर की हड्डी भी टूट गयी है. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. इधर, पकरीबरावां पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इस मामले में पकरीबरावां थाना कांड संख्या- 430 /24 दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel