खाट पर सोई लड़की को सांप ने काटा, लड़के के पैर में सांप लिपट देख परिजन हुए भ्रमित
प्रतिनिधि, रजौली
थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया डैम पार स्थित जमुनदाहा गांव में सांप काटने से एक बच्ची की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि गुरुवार की अहले सुबह खाट पर भाई-बहन में सोये थे. तभी भाई के पैर में सांप लपटा गया. परिजनों ने जब बच्चे को इस अवस्था में देखा, तो उन्हें लगा कि उनके बेटे को ही सांप ने काट लिया. इसके बाद परिजनों ने सांप को जमीन आदि पर लाठी पटक कर भगाया और खाट पर सो रहे बेटे को लेकर झाड़-फूंक करवाने इधर-उधर भागने लगे. इसी क्रम में खाट पर सो रही बेटी की जब तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिजन को लगा कि सांप ने बेटी को भी काट लिया है. इसके बाद परिजन आनन-फानन में सर्प दंश से पीड़ित बेटी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. शैलेश कुमार ने बताया कि सर्पदंश से घायल बच्ची की पहचान जमुनदाहा गांव निवासी संतोष कुमार की सात वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई है. बच्ची को अस्पताल में गुरुवार की सुबह 7:20 बजे में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था. घायल बच्ची का प्राथमिक इलाज के दौरान 7:50 बजे मौत हो गयी. चिकित्सक ने बताया कि सांप का जहर बच्ची के पूरे शरीर में फैल गया था. साथ ही बताया कि यदि बच्ची को सर्पदंश के तुरंत बाद अस्पताल लाया जाता, तो बच्ची को बचाया जा सकता था. वहीं परिजनों ने बताया कि उनके बेटा बिल्कुल स्वस्थ है, उसे सांप ने नहीं काटा है.सर्पदंश से बचाव के उपाय
सर्पदंश के शुरुआती 30 मिनट में एंटी-स्नेक वेनम देना जान बचाने में मदद कर सकता है. किंतु झाड़-फूंक में समय बर्बाद करने से बचना चाहिए,क्योंकि इससे अस्पताल पहुंचने में देरी हो सकती है और जान जोखिम में पड़ सकती है. चिकित्सक ने बताया कि सांप काटने के बाद घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचें. एंटी-स्नेक वेनम का इंजेक्शन लगवाएं, जो सांप के जहर को रोकने में मदद करता है. घायल को स्थिर रखें और जहर को फैलने से रोकने के लिए उसे ज्यादा न हिलाएं. कपड़े ढीले करें, टाइट कपड़े या गहने उतार दें,जो जहर के फैलने में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं.सांप काटने पर क्या न करें
झाड़-फूंक से बचें झाड़-फूंक में समय बर्बाद न करें, क्योंकि इससे अस्पताल पहुंचने में देरी हो सकती है. सांप काटने वाले स्थान पर नुकीली चीजों का उपयोग न करें, इससे संक्रमण बढ़ सकता है. एल्कोहल और कैफीन का सेवन न करें, क्योंकि इससे जहर तेजी से फैल सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

