फोटो कैप्शन- परेड में शामिल विभाग के अधिकारी व पुलिस बल. प्रतिनिधि, रजौली प्रखंड क्षेत्र में अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जायेगा. इस दौरान अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी रामअवध सिंह मौजूद थे. अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि अग्निशमन सेवा में अपनी जान गंवाने वाले शहीद जवानों को कर्मियों की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी है. अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर नागरिकों व जनप्रतिनिधियों को फ्लैग मार्च किया गया. अग्निशमन विभाग के द्वारा सुरक्षा के लिए माकड्रिल, डेमो प्रदर्शन व जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जायेगा. राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस हर साल 14 अप्रैल को उन सभी बहादुर अग्निशमन कर्मियों की याद में मनाया जाता है. वर्ष 1944 में मुंबई डाक यार्ड में एक हवाई जहाज के विस्फोट के दौरान शहीद हो गये थे. मौके पर अग्निक कांस्टेबल अमरजीत राम, आनंद कुमार शमशेर अंसारी, राकेश कुमार अर्चना कुमारी, रानी कुमारी, रिया कुमारी, रंजू कुमारी, बिरिंजा कुमारी, अग्नि चालक निशांत कुमार, टुन्ना कुमार गुप्ता धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है