21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा, तमसा घाट का किया निरीक्षण

हिसुआ नगर पर्षद के तमसा छठ घाट पर चल रही तैयारी का गुरुवार को डीएम रवि प्रकाश निरीक्षण किया

हिसुआ. हिसुआ नगर पर्षद के तमसा छठ घाट पर चल रही तैयारी का गुरुवार को डीएम रवि प्रकाश निरीक्षण किया. घाट पर साफ-सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा था. जेसीबी से घाटों का समतल किया जा रहा है. डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी अतीश रंजन सहित स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी छठव्रतियों के लिए साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था व चेंजिंग रूम की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने नगर पर्षद व संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के सभी घाटों पर स्थापित हाई मास्ट लाइट एवं स्ट्रीट लाइटों का सर्वेक्षण कर उन्हें चालू अवस्था में रखा जाये, जिससे संध्या अर्घ और प्रातः अर्घ के समय श्रद्धालुओं को पर्याप्त रोशनी मिल सके. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मतदाता जागरूकता से संबंधित कुछ पेंटिंग्स एवं फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि छठ घाट परिसर में किसी भी प्रकार के दोपहिया या चारपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही की जायेगी तथा घाट तक आने-जाने की व्यवस्था पैदल ही सुनिश्चित की जायेगी. जिला प्रशासन द्वारा छठ पर्व के अवसर पर स्वच्छता, प्रकाश, सुरक्षा और सुविधा के समुचित प्रबंधन के लिए सभी विभागों को सतर्क एवं सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जिले में यह पर्व शांति, श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हो सके. मौके पर गोपनीय शाखा प्रभारी, बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, सीओ डॉ सुमन सौरभ, ईओ अतीश रंजन सहित स्थानीय अधिकारी व नपं के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel