कौआकोल के दरावां गांव में नारी शक्ति रथ का हुआ भव्य स्वागत फोटो कैप्शन- कार्यक्रम में मंच पर बैठे जदयू महिला प्रकोष्ठ के अधिकारी व अन्य. – कार्यक्रम में शामिल लोग. प्रतिनिधि, कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के दरावां गांव में गुरुवार को जदयू महिला प्रकोष्ठ की नारी शक्ति रथ महिला संपर्क यात्रा आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला जदयू प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शोभा देवी व संचालन जिला अभियान प्रभारी सतीश कुशवाहा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जदयू महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ भारती मेहता ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से कहा कि 20 साल पहले तक जिन घर की बेटियां एवं महिलाएं चूल्हे से लेकर अपने दूल्हे तक सिमटी रहती थीं, उन्हें हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण देकर सशक्त बनाया है. अब बिहार की महिलाओं के कीर्तिमान की कहानियों से पूरा देश आश्चर्यचकित हो रहे हैं. अपने संबोधन के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिला आरक्षण, जीविका समूह, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, पोशाक योजना, नौकरी में महिलाओं को आरक्षण आदि उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की. जदयू के जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार का चहुंमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को जीताने की अपील की. कार्यक्रम में जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमीला प्रजापति, जिला संगठन प्रभारी अरुण वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सह कार्यालय प्रभारी जय शंकर चंद्रवंशी, उषा सिन्हा, राज कुमारी, कुसुम मंजुवाला, प्रो कृष्णा रानी, अफरोजा खातुन, गोविंदपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष शोभा देवी, कौआकोल प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, दरावां मुखिया प्रतिनिधि शंभू महतो समेत हजारों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

