21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीपीएससी परीक्षा खत्म होते ही शहर जाम से हुआ बेहाल

NAWADA NEWS.बीपीएससी की परीक्षा समाप्त होते ही शनिवार को नवादा शहर की सड़कों पर भारी जाम की स्थिति देखने को मिली. परीक्षा केंद्रों से लौटते अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की भीड़ के कारण प्रजातंत्र चौक, प्रसाद बीघा, मेन रोड, लाल चौक, अस्पताल रोड, इंदिरा चौक, विजय बाजार और गोंदापुर चौक पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

समाहरणालय के पास भी रही सड़क जाम फ़ोटो कैप्शन – प्रजातंत्र चौक से लेकर समाहरणालय तक जाम में फंसी वाहन प्रतिनिधि, नवादा नगर बीपीएससी की परीक्षा समाप्त होते ही शनिवार को नवादा शहर की सड़कों पर भारी जाम की स्थिति देखने को मिली. परीक्षा केंद्रों से लौटते अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की भीड़ के कारण प्रजातंत्र चौक, प्रसाद बीघा, मेन रोड, लाल चौक, अस्पताल रोड, इंदिरा चौक, विजय बाजार और गोंदापुर चौक पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. करीब दो घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे और वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ते रहे. अचानक बढ़ी भीड़ और अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी. परीक्षार्थियों के साथ आये लोगों के वाहनों के कारण मुख्य सड़कों पर स्थिति और भी गंभीर हो गयी. खासकर लाल चौक और अस्पताल रोड पर स्कूल वाहन सहित जरूरी वाहनों को निकलने में भारी दिक्कत हुई .लोगों का कहना था कि हर बड़े आयोजन या परीक्षा के समय शहर में यही हाल होता है, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता. ट्रैफिक पुलिस चौक-चौराहों पर मौजूद तो रही, लेकिन जाम नियंत्रित करने में पूरी तरह असफल नजर आयी. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग से अपील की है कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पहले से ठोस व्यवस्था की जाए, ताकि शहरवासी और बाहर से आने वाले लोग परेशान न हों. शहर में करीब दो घंटे तक चली इस जाम की स्थिति ने एक बार फिर ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel