22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगठन बनाकर ही महिलाएं अपने अधिकार को हासिल कर सकती हैं: पुष्पा कुमारी

NAWADA NEWS.हिसुआ में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, एडवा का 11वां प्रखंड सम्मेलन हुआ. जिसमें दोना पंचायत के डफलपुरा सामुदायिक भवन में संगीता कुमारी की अध्यक्षता में अतिथि, अधिकारी और महिलाएं पहुंची.

हिसुआ में एडवा के प्रखंड सम्मेलन का आयोजन

प्रतिनिधि, हिसुआ

हिसुआ में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, एडवा का 11वां प्रखंड सम्मेलन हुआ. जिसमें दोना पंचायत के डफलपुरा सामुदायिक भवन में संगीता कुमारी की अध्यक्षता में अतिथि, अधिकारी और महिलाएं पहुंची. सम्मेलन की शुरुआत झंडोत्तोलन और रैली निकाल कर हुई. उद्घाटन एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी देवी ने किया. रामपरी देवी ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के ऊपर हमले, शोषण और अत्याचार बढ़ें हैं. हत्या और बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि महिलाओं का सशक्तीकरण हो रहा है, लेकिन माइक्रोफाइनेंस कंपनी बैंक के लोन तले गरीब समूह की महिलाओं दबी हुई हैं. स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उनका शोषण हो रहा है. शोषण से महिलाएं दबी हुईं हैं. मंहगाई बढ़ती जा रही है. बिहार में मतदाताओं को हटाने का खेल चल रहा है. चुनाव में वोटबंदी नहीं चलेगी. एडवा की जिला सचिव पुष्पा कुमारी ने कहा कि संगठन बनाकर ही हम महिलाएं अपने अधिकार को हासिल कर सकती हैं. आधी आबादी को उसका हक और समानता जरूर मिले. इसके लिए हम एकजुट रहेंगे.

सम्मेलन में नौ सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन

सम्मेलन में सर्वसम्मति से नौ सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ. जिसमें विनीता कुमारी को प्रखंड अध्यक्ष और संगीता देवी को सचिव और बिंदू कुमारी को संयुक्त सचिव चुना गया. इसके अलावा अन्य पांच लोगों को कार्यकारिणी में रखा गया. सम्मेलन में रेणु देवी, सिन्धु देवी, बिनिता देवी, उर्मिला देवी, सिया देवी, सुनिता कुमारी आदि महिलाओं ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में अतिथि के रूप में वरिष्ठ किसान नेता रामजतन सिंह, दानी विद्यार्थी, गौरी यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel