21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी से भड़का राजवंशी समाज

प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग

अकबरपुर. थाना क्षेत्र में इन दिनों से माहौल गरमाया हुआ है. वजह है कि सोशल मीडिया पर एक वायरल में एक युवक ने राजवंशी समाज के लोगों को खुलेआम गाली-गलौज व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है. युवक की इस हरकत ने पूरे समाज को आक्रोशित कर दिया है. समाज के लोग उक्त युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. राजवंशी समाज के लोगों ने कहा कि यह केवल एक समाज को बदनाम करने की साजिश नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र संज्ञान नहीं लिया, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. समाज के नेताओं का कहना है कि किसी भी समुदाय की गरिमा से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लोगों ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि आरोपित युवक को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई करें. ताकि भविष्य में कोई भी सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर समाज के सम्मान पर चोट करने की हिम्मत न कर सके. इस घटना के बाद से ही अकबरपुर और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल देखा जा रहा है. अब सबकी निगाहें पुलिस प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस मामले में कितनी तत्परता और गंभीरता दिखाता है. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. प्रशासन से कार्रवाई करने वाले मांग करने वालों में अकबरपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू राजवंशी, महेंद्र राम, कृष्ण राजवंशी, अशोक राजवंशी, चंदन कुमार, अविनाश कुमार, विकास कुमार, रंजीत कुमार, संजय राम, वीरेंद्र राजवंशी आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel