प्रतिनिधि, नवादा नगर
कांग्रेस सांसद व प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी 19 अगस्त मंगलवार को नवादा आ रहे हैं. उनके आगमन और पदयात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में विशेष यातायात व्यवस्था की है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नवादा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों को रूट डायवर्शन की जानकारी दी है.यहां-यहां होंगे ड्रॉप गेट
राहुल गांधी के कार्यक्रम के दिन शहर के सात स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाये जायेगे इनमें 1. आइटीआइ, 2. लोहानीविघा फ्लाइओवर,3. बुधौल बस स्टैंड, 4. गोंदापुर टीओपी, 5. सद्भावना चौक, 6. मस्तानगंज, 7. डायट भवन शामिल हैं.यातायात के नये रास्तेएनएच-20 और एसएच-08 से आने वाले वाहन धर्मशिला अस्पताल मोड़ से होकर शहर में प्रवेश करेंगे.कादिरगंज व पकरीबरावा की ओर जाने वाले वाहनों को आतौआ मोड़ और बीजेपी कार्यालय मोड़ से प्रवेश मिलेगा.सदर अस्पताल व तीन नंबर. बस स्टैंड/रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन,राहगीर व्यवहार न्यायालय के पास से मोड़ते हुए यादव चौक और गोवर्धन मंदिर मार्ग से होकर जायेंगे. शहर में प्रवेश करने वाले बड़े-छोटे सभी वाहन पुरानी जेल रोड हरिशचंद्र स्टेडियम रोड गोवर्धन मंदिर ज्ञान भारती स्कूल होते हुए भेजे जायेंगे.प्रतिबंध और अपील
19 अगस्त को सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक ड्रॉप गेट पर निगरानी रहेगी और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी भी वाहन का प्रवेश शहर में निषिद्ध रहेगा. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहन मुख्य मार्गों पर खड़ा न करें और निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करें. जैसे-जैसे राहुल गांधी का काफिला आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे बंद मार्ग फिर से खोल दिये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

