11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेशी युवक के प्रेम जाल में फंसी किशोरी, बांग्लादेश बॉर्डर पर पुलिस ने किया बरामद

जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र से महीनों से लापता एक किशोरी को गुरुवार को असम के नौगांव जिले के खरैनी गांव से बरामद किया गया

नवादा सदर. जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र से महीनों से लापता एक किशोरी को गुरुवार को असम के नौगांव जिले के खरैनी गांव से बरामद किया गया. किशोरी को सब इंस्पेक्टर पवन कुमार मिश्रा ने शारीरिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशोरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक बांग्लादेशी युवक से दोस्ती की. यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गयी और किशोरी अपने परिवार की अनुमति के बिना घर से गायब हो गयी. परिजन जब उसको खोजने में विफल रहे, तो उन्होंने कौआकोल थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. करीब चार अनुसंधानकर्ताओं ने किशोरी का कोई सुराग नहीं पाया. इस मामले पर पुलिस कप्तान अभिनव धीमान ने संज्ञान लेते हुए कांड की त्वरित जांच का निर्देश दिया. इसके बाद सब इंस्पेक्टर पवन कुमार मिश्रा ने तकनीकी इनपुट और लकीर का पालन करते हुए असम की सीमा तक किशोरी का पता लगाया. स्थानीय पुलिस और युवती की दी गयी जानकारी के अनुसार, बांग्लादेशी युवक जोरूम इस्लाम के साथ असम क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहा था. असम पुलिस ने युवक को चेतावनी भी दी, लेकिन मौके पर वह फरार होने में सफल रहा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अगर सब इंस्पेक्टर पवन कुमार मिश्रा की सक्रियता नहीं होती, तो किशोरी संभवतः कुछ ही दिनों में युवक के साथ बांग्लादेश चली जाती. परंतु, उनकी तत्परता और तेज़ कार्रवाई के चलते किशोरी को सुरक्षित रूप से कौआकोल लाकर परिवार के पास पहुंचाया गया. यह घटना सोशल मीडिया पर बच्चों और किशोरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चेतावनी है और यह स्पष्ट करती है कि ऑनलाइन प्रेम जाल में किशोर-किशोरियां कितनी आसानी से फंस सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel