22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी में डूबने से किशोर की मौत, 12 घंटे बाद शव हुआ बरामद

Nawada news. नगर पर्षद के बेलदरिया गांव में तिलैया नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गयी. 12 घंटे के बाद सोमवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद किया.

दोस्तों के संग रविवार की शाम तिलैया नदी में गया था नहाने फोटो- घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़. प्रतिनिधि, हिसुआ नगर पर्षद के बेलदरिया गांव में तिलैया नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गयी. 12 घंटे के बाद सोमवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद किया. किशोर की पहचान नगर पर्षद के वार्ड-09 भूलन बिगहा निवासी राजकुमार रविदास के 14 साल के बेटे राजबल्लभ कुमार के रूप में हुई. रविवार की शाम किशोर कई दोस्तों के साथ तिलैया नदी में नहाने गया था. वह बेलदरिया के तिलैया नदी बालू घाट के समीप बने मंदिर के पास से नदी में कूद-कूद कर नहा रहे थे. इसी दरम्यान नहाते-नहाते सभी किशोर तो वापस आ गये, लेकिन राजबल्लभ लापता हो गया. बताया गया कि राजबल्लभ बालू निकालने को लेकर की गयी खुदाई वाले गहरे गड्ढे में डूब गया और लापता हो गया. सूचना पर ग्रामीण और स्थानीय अधिकारी पहुंचे, लेकिन राजबल्लभ का पता नहीं चला. ग्रामीणों ने देर रात तक पानी में खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. ग्रामीण अधिक खुदाई वाले गड्ढे में फंस जाने का अंदेशा जता रहे थे. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने जिले की गोताखोर टीम को सूचना दी. आखिरकार सोमवार की सुबह किशोर का शव मिली. ग्रामीणों ने खोजने में काफी सहयोग किया. लापता होने के बाद सीओ डॉ सुमन सौरभ, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआइ उमेश राय सहित पुलिस टीम स्थल पर आदि उपस्थित रहे. ग्रामीणों का देर रात तक प्रयास जारी रहा. स्थानीय लोगों ने बालू खुदाई करने वाले कंपनी पर मानक से अधिक बालू की खुदाई करने का आरोप लगाया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है. घटना से परिवार और भूलन बिगहा गांव में शोक का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel