नवादा न्यूज : पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा
नवादा कार्यालय.
पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा डीडीसी प्रियंका रानी की अध्यक्षता में हुई. जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय ने बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीडीसी ने 15वीं वित्त मद में कम-से-कम 50 फीसदी एवं षष्ठम वित्त मद में 30 फीसदी व्यय एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने को कहा. जिन पंचायतों में व्यय कम है, वे एक सप्ताह के भीतर अपनी प्रगति रिपोर्ट देंगे. सोलर स्ट्रीट लाइट के संदर्भ में निर्देश दिया कि इनका प्रतिदिन स्थलीय निरीक्षण कर क्रियाशीलता सुनिश्चित करें. खराब लाइटों की शिकायत पंचायत स्तर पर दर्ज करने के लिए शिकायत पंजी बनाएं. सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने उपरांत पंचायत स्तर पर 45 प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करें. यदि किसी पंचायत के मुखिया द्वारा कार्यों में रुचि नहीं ली जाती है, तो बीडीओ व बीपीआरओ द्वारा इसकी सूचना पत्र के माध्यम से दी जाये. इसकी प्रतिलिपि जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त को भेजी जाये. लंबित पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों के कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया. इसके अतिरिक्त आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदनों की संख्या में वृद्धि करने व इ-ग्राम कचहरी के माध्यम से ग्राम कचहरी में दायर दीवानी एवं फौजदारी वादों की प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अधिकारी ने कहा कि गांव के लोगों तक विकास की योजनाओं को पहुंचाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है