17 जुलाई से होगा सामाजिक अंकेक्षण प्रभाव
प्रतिनिधि, नवादा नगर.
जिलाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देश पर नवादा बाइपास नहर पर से कादिरगंज तक निर्माण कार्य को लेकर एक अहम कदम उठाया गया है. अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उक्त क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मौजों के खेसरा सत्यापन एवं नापी कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इस कार्य में एइ पुल निर्माण निगम, राजस्व अधिकारी, अंचल अमीन एवं राजस्व कर्मचारी भी उपस्थित रहे. सर्वेक्षण और नापी के इस कार्य से जमीन संबंधित दस्तावेजों की सटीकता सुनिश्चित की जा रही है. ताकि, भविष्य में निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अड़चन नहीं आये. अधिकारियों के अनुसार नापी कार्य पूर्ण होने के बाद 17 जुलाई गुरुवार से क्षेत्र में सामाजिक अंकेक्षण प्रभाव की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सामाजिक अंकेक्षण का उद्देश्य स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य को आगे बढ़ाना है. सीओ विकेश कुमार सिंह ने बताया कि नवादा बाइपास के निर्माण से कादिरगंज, नवादा शहर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों को बेहतर संपर्क मिलेगा. इससे न सिर्फ यातायात में सुविधा होगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा. स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस प्रयास का स्वागत करते हुए जल्द निर्माण की उम्मीद जतायी है. यह परियोजना नवादा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है