प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
जीवनदीप पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नवरात्र स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने भारतीय संस्कृति व पारंपरिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए नवरात्र उत्सव को जीवंत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व मां दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. पूरे वातावरण में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत मंगलाचरण स्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और उत्सव का आरंभ आध्यात्मिक वातावरण में हुआ. इसके बाद नन्हीं बालिकाओं की प्रस्तुत नवदुर्गा झांकी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनी. जिसमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की दिव्य व मनोहारी चित्रण कर बच्चों ने सभी उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया. छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य और नाटकीय प्रस्तुतियों के माध्यम से यह संदेश दिया कि नवरात्र केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं है, बल्कि यह असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. प्रस्तुतियों में यह भी रेखांकित किया गया कि नवरात्र हमें आत्मसंयम, त्याग, साहस और सकारात्मक ऊर्जा के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देती है. विद्यालय के शैक्षणिक मामलों के प्रमुख अजीत कुमार सिन्हा ने बच्चों की प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर उन्होंने अपने उद्गार व्यक्त किये. कहा कि नवरात्र का पर्व हमें यह सिखाता है कि जीवन में कठिनाइयां और बुराइयां कितनी भी बड़ी क्यों न हों, यदि हम दृढ़ संकल्प और सद्गुणों के साथ खड़े हों तो विजय निश्चित है. पूरे कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि नवरात्र हमारे भीतर की नकारात्मकताओं को त्यागकर सकारात्मकता, अच्छाई और धर्म को अपनाने की प्रेरणा देता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

