नवादा व कोडरमा उत्पाद टीम ने सीमा पर 3500 किलो जावा महुआ व 450 लीटर अवैध शराब पकड़ी प्रतिनिधि, रजौली. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के बीच अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने के लिए नवादा उत्पाद टीम ने रविवार को कोडरमा उत्पाद टीम के साथ मिलकर सीमा पार के क्षेत्रों में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में अधिकारियों ने अवैध महुआ शराब के निर्माण के चार ठिकानों पर धावा बोला और उन्हें ध्वस्त कर दिया. उत्पाद अधीक्षक नवादा अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की गयी, जिसमें 3500 किलोग्राम जावा महुआ और 450 लीटर तैयार महुआ शराब शामिल है. यह संयुक्त अभियान विशेष रूप से झारखंड के कोडरमा थाना क्षेत्र के ढाब जंगल और कोठिहार जंगल के सीमावर्ती इलाकों को लक्षित करते हुए चलाया गया. हालांकि, इस कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध कारोबारी मौके से फरार हो गये. इसके कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस कार्रवाई के बाद कोडरमा उत्पाद टीम की ओर से कुल सात केस दर्ज किये गये हैं, ताकि अवैध कारोबारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जा सके. नवादा और कोडरमा के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाये गये सफल ऑपरेशन का निरीक्षक मद्य निषेध शशि भूषण कुमार ने नेतृत्व किया, जबकि कोडरमा उत्पाद विभाग की ओर से अवर निरीक्षक उत्पाद शिव सागर महतो ने नेतृत्व संभाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

