नगर पर्षद की बैठक में लंबित योजनाओं व पर्वों में साफ-सफाई पर मंथन प्रतिनिधि, हिसुआ. मंगलवार को हिसुआ नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में वार्ड पार्षदों की बैठक मुख्य पार्षद पूजा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. नगर के वार्डों में पानी की समस्या पर मंथन हुआ और बेहतर सुलभता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. दुर्गा पूजा सहित अन्य पर्वों को देखते हुए पूजा पंडाल व सड़क की साफ-सफाई को लेकर निर्णय हुआ. छठ पर्व में छठ घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, पहुंच पथ को दुरुस्त करने का निर्णय लिये गये. पीएम आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण मकान का भुगतान करने और अधूरे मकान के लिए दूसरी किस्त का भुगतान को लेकर भी सहमति प्रदान की गयी. हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने उपस्थित वार्ड पार्षदों की समस्याएं सुनीं और कुछ विवादों और समस्याओं को दूर किया. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी अतीश रंजन और मुख्य पार्षद पूजा कुमारी से कई मुद्दों और समस्याओं पर बात कर जल्द पूरा करने की बात कही. बैठक में मुख्य पार्षद पूजा कुमारी ने तिरंगा लाइट नगर के स्टेशन रोड, महादेव मोड से रेलवे गुमटी, अंदर बाजार में लगवाने की बातें कहीं. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पर सभी जगहें स्ट्रीट लाइटें लगा दी जायेंगी. उन्होंने नगर से संबंधित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर बिहार पदेश समिति के सदस्य सह जदयू नेत्री शोभा देवी, वार्ड पार्षद शंभू शर्मा, अशोक कुमार, सुनीता देवी, विनोद चंद्रवंशी, मनोज यादव, सोनी देवी व शकीला खातून आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

