प्रतिनिधि, अकबरपुर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए अकबरपुर अंचल कार्यालय में गुरुवार को अंचल अधिकारी संजय कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में चुनाव आचार संहिता से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. अंचल अधिकारी ने सभी कर्मियों को निर्देशित किया कि वे आचार संहिता के प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की शिकायत या उल्लंघन की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रशासन की भूमिका निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए, ताकि लोकतंत्र की गरिमा बनी रहे. बैठक में प्रधान लिपिक सुषमा कुमारी, नाजीर अमित कुमार, राजस्व कर्मी फैयाज आलम, अमन कुमार, संजय आनंद, सोनू कुमार और रवि सागर कुमार उपस्थित रहे. सभी कर्मियों ने चुनाव कार्यों को शांति और निष्पक्षता से संपन्न कराने का संकल्प लिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

